यहां पर हम कंप्यूटर की कुछ महत्वपूर्ण और डेली उपयोग होने वाली keys (computer shortcut Keys in hindi) के बारे में जानेंगे लेकिन उससे पहले जान लेते हैं ये shortcut keys होती क्या हैं।
Table of Contents
- 1 शॉर्टकट की क्या है ? | shortcut key kya hai
- 2 शॉर्टकट का उपयोग क्या है?
- 3 Computer Shortcut Keys in Hindi
- 3.1 Ctrl + A
- 3.2 Ctrl + C
- 3.3 Ctrl + V
- 3.4 Ctrl + X
- 3.5 Ctrl + Del
- 3.6 Ctrl + O
- 3.7 Ctrl + Z
- 3.8 Ctrl + Y
- 3.9 Ctrl + W
- 3.10 Ctrl + Shift + D
- 3.11 Ctrl + S
- 3.12 Ctrl + G
- 3.13 Ctrl + P
- 3.14 Alt + Tab
- 3.15 Alt + F4
- 3.16 Alt + Enter
- 3.17 Window logo + M
- 3.18 Window logo + D
- 3.19 Window logo + Num
- 3.20 Window logo + R
- 3.21 Window logo + I
शॉर्टकट की क्या है ? | shortcut key kya hai
शार्ट कट कीस सामान्यतः कंप्यूटर को इनपुट देने का एक तरीका हैं ,या यूं कहे की जब हम कंप्यूटर से काम कराना चाहते हैं तो हम उसे एक निर्देश देते हैं तो इन्ही निर्देशों को हम शार्ट कट तरीके से दे सकते हैं जिससे हमारा और कंप्यूटर दोनों का समय बचता है, जिसमें हम कंप्यूटर की keys के pair का उपयोग करते हैं तो इन्हीं computer keys के pairs को हम computers shortcut keys कहते हैं।
शॉर्टकट का उपयोग क्या है?
Shortcut Keys हमें कंप्यूटर पर काम करने के समय में तेजी प्रदान करती हैं जिससे हम किसी भी कार्य को बहुत कम समय में perform कर सकते हैं computer short keys को हम खुद से भी क्रिएट कर सकते हैं लेकिन यहां पर हम पहले से क्रिएट की गई keys के बारे में जानेंगे (computer shortcut keys in hindi)-
Computer Shortcut Keys in Hindi
Ctrl + A
इस short key के जरिए हम पूरे page पर show हो रहे text को सेलेक्ट करते हैं
Ctrl + C
इसका प्रयोग selected text को कॉपी करने के लिए करते हैं
Ctrl + V
इस short key के माध्यम से हम पहले कट , कॉपी या सेलेक्ट किए गए data को पेस्ट (रख) कर सकते हैं
Ctrl + X
इसका उपयोग सेलेक्ट किए गए text या डेटा को कट करने के लिए करते हैं
Ctrl + Del
इसके द्वारा भी हम सेलेक्ट किए गए text या डेटा को कट कर सकते हैं
Ctrl + O
किसी फ़ाइल या डॉक्यूमेंट को ओपन करने के लिए हम इस शार्ट की प्रयोग करते हैं
Ctrl + Z
इस short key के द्वारा हम तुरंत पहले किए गए कार्य को देख सकते हैं जिसे UNDO कहते हैं
Ctrl + Y
REDO के लिए इसका उपयोग करते हैं
Ctrl + W
इसका उपयोग अपने डॉक्यूमेंट को close के लिए करते हैं
Ctrl + Shift + D
text के नीचे डबल अंडर लाइन करने के लिए हम इसका उपयोग करते हैं
Ctrl + S
इसका उपयोग हम अपने document को सेव (save) करने के लिए करते हैं
Ctrl + G
इसका उपयोग Go To Option के लिए करते हैं
Ctrl + P
किसी डॉक्यूमेंट या डेटा को print करने के लिए हम इसका उपयोग करते हैं
Alt + Tab
इस शोर्ट की के माध्यम से हम ओपन हुए फाइल्स, टैब्स या प्रोग्राम्स पर स्विच कर सकते हैं
Alt + F4
इसका उपयोग करके हम अपने सिस्टम को shutdown या restart कर सकते हैं, और साथ ही ओपन हो रखी window या डायलॉग बॉक्स को close कर सकते हैं
Alt + Enter
इसके द्वारा हम selected फाइल या फोल्डर की properties को जान सकते हैं
Window logo + M
इसका उपयोग कई खुले हुए window को एक साथ minimize करने के लिए करते हैं
Window logo + D
इस शार्ट key के जरिये हम सभी open हुई window tabs को मिनिमाइज करके desktop पर आ सकता है
Window logo + Num
टास्क बार में पिन किए गए application को Window पर ओपन कर सकते हैं – विंडो +1, विंडो +2, विंडो +3
Window logo + R
इस short key के जरिए हम रन डायलॉग बॉक्स को ओपन करते हैं
Window logo + I
इसके माध्यम से हम कंप्यूटर की सेटिग्स को ओपन कर सकते हैं
It’s nice 💯🙂
Sahi hai bhai 100%
Thank you boss for appreciating.
Very essential Shortkeys
good bro !
Perfect 👍